आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी (बैट्समैन ) फुल लिस्ट (ipl 2021 me run list) और आईपीएल 2021 ऑरेंज फुल लिस्ट इन हिन्दि
1.रितुराज गायकवाड़
पारी : 12
एवरेज : 50.80
रन : 508
2.लोकेश राहुल
पारी : 11
एवरेज : 54.33
रन : 489
3.संजू सैमसन
पारी : 12
एवरेज : 48.00
रन : 480
4.शिखर धवन 12 42.00 462
पारी : 12
एवरेज : 42.00
रन : 462
5.फाफ डु प्लेसिस 12 46.00 460
पारी : 12
एवरेज :46.00
रन : 460
आईपीएल 2021 का जो कि काफी जोर सोर से चल रहा हैं. आ ईपीएल 2021 में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें टीम CSK ,DC , BLR , KKR , PBKS , SRH , RR, MI हैं
इन टीमों के कुछ धुरंधर बल्लेबाज आईपीएल के 14वे सीजन में अपना एक अलग की पहचान छोड़ रहे हैं
ऋतुराज गायकवाड़ : CSK चलिए जानते हैं चेन्नई सुपर किंग्स के धुरंधर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड के आईपीएल 14 सीजन में प्रदर्शन के बारे में जानने की कोशिश करेंगे , ऋतुराज गायकवाड आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से खेल रहे हैं उन्होंने खेले गए 12 मैचों में से 50 दशमलव 80 के एवरेज से टोटल 508 रन बनाए ऋतुराज गायकवाड आईपीएल के 14वे सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में पहले नंबर पर हैं
लोकेश राहुल :पंजाब किंग के कप्तान लोकेश राहुल ने इस आईपीएल सीजन में खेले गए 11 मैचों में 54 दशमलव 35 के एवरेज से टोटल 489 रन जड़े हैं लोकेश राहुल आईपीएल 2021में सबसे अधिक रन बनाने वाले बैट्समैन में दूसरे नंबर पर हैं
संजू सैमसन 12 48.00 480
संजू सैमसन :राजस्थान रॉयल के बल्लेबाज संजू सैमसन जो की टीम के कप्तान हैं 14वें आईपीएल सीजन में संजू सैमसन का बैटिंग करने का तौर तरीका नेक्स्ट लेवल का है संजू सैमसन ने आईपीएल के 14 सीजन में अभी तक खेले गए 12 मैचों में 48.00 के एवरेज से 480 रन बनाएं टॉप 5 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में संजू सैमसन आई पी एल 2021 में तीसरे नंबर के बल्लेबाज के रूप में स्थित है.
शिखर धवन 12 42.00 462
शिखर धवन दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज शिखर धवन ने आईपीएल के चौथे सीजन में 42.00 के एवरेज से खेले गए 12 मैचों में 462 बनाए हैं शिखर धवन टॉप फाइव बल्लेबाजों की सूची में चौथे नंबर पर हैं
फाफ डु प्लेसिस :
फाफ डु प्लेसिस 12 46.00 460
सीएसके टीम के फाफ डू प्लेसिस ने खेले गए 12 मैचों में 40.00 के एवरेज से 460 रन बनाए एक ही टीम के दो बल्लेबाज फाफ डु डुप्लेसी और ऋतुराज गायकवाड टॉप 5 बल्लेबाजों की सूची में पहले और पांचवी नंबर पर स्थित है.
Comments
Post a Comment