1. विज्ञापित पद हेतु आवेदन केवल ऑनलाइन एवं निर्धारित तिथि तक ही स्वीकार किए जाएंगे। किसी भी प्रकार के मैनुअल अथवा जाक द्वारा भेजे गए आवेदन पत्र आयोग द्वारा स्वीकार
नहीं किए जाएंगे। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन करने के पूर्व स्वयं सुनिश्चित करना चाहिए कि वे परीक्षा में प्रवेश हेतु सभी पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं। सभी पावता शर्ती को पूरा करने वाले अभार्थियों को ही आवेदन करना चाहिए। परीक्षा के सभी स्तरों पर उनका प्रदेश पूर्णत प्रावधिक होगा चाहे वे निर्धारित पात्रता शर्ती को पूरा करते हो। अभ्यर्थी को प्रवेश-पत्र जारी किए जाने का अर्थ यह नहीं होगा कि उसकी अभ्यर्थिता आयोग द्वारा अंतिम रूप से स्वीकार कर ली गई है। प्रारंभिक परीक्षा तथा साक्षात्कार के पूर्व अभ्यर्थिधी श्री पात्रता श की जांच की जाएगी।
3. उपरोक्त परीक्षा के लिए अभ्यर्थी द्वारा पोर्टल शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।
4. परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 23/10/2024 को 12:00 बजे से दिनांक 21/11/2026 रात्रि 11:59 बजे तक www.psc.cg.gov.in उपलब्ध लिंक के माध्यम से किए जा सकी।
* ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार का कार्य आवेदन करने की अंतिम तिथि के बाद दिनांक 22/11/2024 मध्याना 12:00 बजे से दिनांक 24/11/2024 रात्रि 11:50 बजे एक किया जा सकेगा। उक्त पुटि सुधार का कार्य केवल एक बार ऑनलाइन ही किया जा सकेगा। पत पुटि सुधार निःशुल्क होगा। 8. यदि
अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन में त्रुटि की गई हो तथा निशुल्क त्रुटि सुधार के समय भी उसे सुधारा न गया हो तो ऑनलाईन आवेदन की प्रविष्टियों में सशुल्क सुधार का कार्य दिनांक 25/11/2024 को मध्यान्त 12:00 बजे से 27/11/2024 रात्रि 11:59 बजे तक किया जा सबैगा। उक्त सशुल्क त्रुटि सुधार हेतुरू 500/- रुपये
पांब सी शुल्क लिया जाएगा। उक्त सशुल्क चुटि सुधार का कार्य एक बार ऑनलाइन ही किया जा सकेगा। 7. सशुल्क सुधार के पश्चात प्राप्त त्रुटि सुधार संबंधी अभ्यावेदनी को स्वीकार नहीं किया जाएगा तथा स्वमेव निरस्त माना जाएगा
Comments
Post a Comment