कल का वनडे मैच कौन जीता /कल का मैच कौन जीता कौन हारा ( Cal ka wande match koun jita / kal ka vande match koun jita koun hara )
कल का वनडे मैच कौन जीता 2022 | KAL KA WANDE MATCH KOUN JEETA 2022
254/5(50): अफगानिस्तान टीम
179/10(42.5): नीदरलैंड्स
अफगानिस्तान और नीदरलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेला गया इस सीरीज में अफगानिस्तान टीम ने तीनों वनडे मैच को जीतकर 3-0 से सीरीज पर अपना कब्जा किया लास्ट वनडे मैच में अर्थात तीसरा वनडे मैच में अफगानिस्तान की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 50 ओवर में 254 का लक्ष्य नीदरलैंड्स टीम के सामने रखा नीदरलैंड्स की टीम जोकि अफगानिस्तान टीम के सामने टिक नहीं पाई और 42.5 ओवर में नीदरलैंड की टीम 179 रन पर ऑल आउट हो गई इस प्रकार तीसरा वनडे मैच स्कोर को अफगानिस्तान ने आसानी से जीत हासिल की
अफगानिस्तान बनाम नीदरलैंड के बीच खेले गए मैच में प्लेयर ऑफ द सीरीज किसको मिला
अफगानिस्तान बनाम नीदरलैंड के बीच खेले गए मैच में प्लेयर ऑफ द मैच अफगानिस्तान के एस्कॉर्ट एडवर्ड्स को मिला
प्लेयर ऑफ द मैच : Najibullah Zadran (AFG)[ 71 रन की पारी खेली 59 गेदों में ]
South africa : 283/6(47)
Shri Lanka : 197(36.4/41)
कल का वनडे मैच कौन सी टीम जीती? : 4 सितंबर का वनडे मैच को साउथ अफ्रीका ने जीता
श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच को
साउथ अफ्रीका ने DLS METHOD से 67 रन से साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को हराकर 3 मैचों की सीरीज को टाई करने में सफल रही और मैच में साउथ अफ्रीका ने सीरीज में रोमांच बनाये रखा
मैच में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ इस प्रकार रहा
J Melan : ने 121 रन 135 गेंदों में 9 चौके और 1 छके जड़े 89.63 के स्ट्राइक रेट से
- A Makram ने 21 रन बनाए
- R Hendricks ने 51 रन
- H Klaasen ने 43 रन बनाए
SL VS SA 2021 2ND WANDE MATCH : में सबसे ज्यादा विकेट किसने लिए
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज T Shamsi ने 5 विकेट और K Rabada ने 2 विकेट लिए
कल के वनडे मैच को किसने जीता ? | Kal ke wande me koun jita | आज के वनडे मैच को कौन / किसने जीता
आज के WI VS AU 3rd ODI मैच कौन जीता 2021 ?
चलिए बात करते हैं वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैच खेला जाना था तीन वनडे मैचों की पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 21 से इस सीरीज को जीती , आस्ट्रेलिया ने 152 रन का पीछा केवल 30.3 ओवर में पूरा किया और छह विकेट से थर्ड ओडीआई मैच को जीत लिया 153 रन चार विकेट के नुकसान पर बनाएं , आज के मैच में वेस्टइंडीज ने 152 रन 45.1 बार में बनाए
आज के मैच में 152 ट्रेन बनाने में वेस्टइंडीज टीम के बेस्ट मैंने कुछ इस प्रकार रन बनाएं एवन लुईस ने 55 रन की पारी खेली जिसमें 5 चौके और तीन छक्के जड़े और उनका स्ट्राइक रेट 83.33 का रहा इस मैच में उन्होंने 66 गेंद खेली , वेस्टइंडीज के विकेटकीपर s hope ने 14 रन बनाएं, 35 गेंदों में स्ट्राइक रेट 40.00 रहा, S Hitmyer 10 गेंद खेलकर 6 रन बनाएं साथ ही एक चौका जड़ा उनका स्ट्राइक रेट 60.00 रहा ,
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज जे फिलिप्स ने 10 रन 23 गेंदों में बनाए उन्होंने 1 चौके भी जड़े उनका स्ट्राइक रेट43.48 का रहा सबसे ज्यादा रन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज एवंM Wade वाडे ने बनाया उन्होंने इस मैच में अर्धशतकीय पारी खेली 51 रन 52 गेंदों में बनाए जिसमें चपांच चौके और दो छक्के जड़े उनका स्ट्राइक रेट 98.08 रहा
वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया मैच में किस को प्लेयर ऑफ द मैच और मैन ऑफ द मैच मिला ?
वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैच में मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज जो कि प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए ,और इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज ASHTON AGAR को मिला जिन्होंने 2 विकेट 31 रन देकर और 33 गेंद में 19 रन बनाए
वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया के 3rd मैच में सबसे ज्यादा रन किसने बनाएं ?
Evin लुईस ने जो कि वेस्टइंडीज के बल्लेबाज हैं , सबसे अधिक रन बनाए, और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मैथ्यू वाडे ने 51 रन बनाए ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाएं .
वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया के 3rd मैच में सबसे ज्यादा विकेट किसने लिए ?
ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर गेंदबाज M STARC 9.1 ओवर में 430रन देकर तीन विकेट झटके उनका इकोनामी रेट 4.69 का रहा .
27 जुलाई को वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैच खेला जाने वाला है, इस मैच जीतने की संभावना ऑस्ट्रेलिया टीम की है, जिनके घातक से घातक धुरंधर बल्लेबाज और धूल चटाने वाले गेंदबाज हैं. ये मैच केनिंग्सटन ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा
Ind vs sl कल का मैच कौन हारा कौन जीता 2021
India vs shri lanka 2nd इंडिया और श्रीलंका के बीच सेकंड वनडे मैच को किसने जीता ?
दूसरा ओडीआई मैच को भारत ने जीतकर सीरीज को अपने नाम किया, इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच दीपक चाहर रहे जिन्होंने टीम इंडिया के लिए बैटिंग और बॉलिंग दोनों से कमाल की, चाहर ने 69 रन की पारी खेली और 2 विकेट भी लिए
,
1st Odi match ind vs sl : कल वनडे मैच में कौन जीता 2021
इंडिया और श्रीलंका के बीच पहला वनडे 18 जुलाई के खेले गए मैच को टीम इंडिया 7 विकेट से जीती ,
इंडिया और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच जो कि पहला ओडीआई मैच था, उसको भारत ने जीत हासिल की इस मैच में शिखर धवन ने कप्तानी की फर्स्ट ओ डी आई मैच में शिखर धवन ने सबसे अधिक रन 84 रन ठोके उसके बाद ईशान ने बहुत ही खूब शानदार पारी खेली , उन्होने 59 रन बनाए , जिसमें उन्होंने गगनचुंबी छक्के और चौके बाउंड्री के पार पहुंचाए, पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका के टीम ने 262 रन और 9 विकेट के नुकसान पर बनाएं जिसको भारत ने आसानी से हासिल कर ली ,इसमें केवल भारत के तीन ही विकेट गिरे. पहले पहले पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज चहल , कुलदीप यादव और दीपक चाहर ने दो-दो विकेट अपने टीम के नाम कि उनका इकोनामी रेट कुछ इस प्रकार रहा 5.20,5.33 और 5.28
Comments
Post a Comment