आईपीएल में पहले नंबर पर कौन सी टीम है 2021 | IPL ME SABSE PAHLE NUMBER PAR KOUN SI TEAM HAIN 2021 MEIN
आईपीएल के पहले नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम है जिनका पॉइंट 12 है और नेट रन रेट जीरो पॉइंट +0.547 है 8 मैचों में 6 मैच जीतकर और दो मैच हारकर पहले पायदान पर है,
चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 मैचों में से 5 में जीत कर पॉइंट्स टेबल 10 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है , net run rate +1.263 हैं
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु आई पी एल 2021 के खेले गए 29 वे मैच तक प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान में सात मैचों में से 5 में जीत कर तीसरे पायदान में net run rate -0.171 हैं, और ipl point table 2021 में 10 अंक हैं
चौथे नंबर मुंबई इंडियन हैं : सात मैच में से चार मैच जीत कर और तीन मैच हार कर प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है इनका नेट रन रेट +0.062 हैं , प्वाइंट टेबल में पॉइंट 8 हैं
पांचवें नंबर पर राजस्थान रॉयल 7 मैचों में 3 मैच जीत और 4 मैच हारकर 6 पॉइंट्स के साथ आईपीएल पॉइंट्स टेबल 2021 में 5वे नंबर में हैं नेट रन रेट -0.190हैं
आईपीएल 2021 के प्वाइंट्स टेबल में पंजाब किंग्स ने 8 मैचों में से तीन मैच जीतकर और पांच मैच हार कर उनका प्वाइंट्स टेबल में में 6 पॉइंट्स के साथ छठे नंबर पर है उनका नेट रन -0.368 रेट है.
आई पी एल 2021 के पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स 7 मैचों में से दो मैच जीतकर तथा पांच मैच हार का ipl2021 के पॉइंट्स टेबल में 4 पॉइंट के साथ सातवें नंबर पर हैं उनका नेट रन रेट -0.494 है
आई पी एल 2021 के सबसे नीचे पायदान पर sunrisers Hyderabad हाय जिस ने 7 मैचों में से केवल एक मैच में जीत हासिल की और प्वाइंट्स टेबल में 2 पॉइंट के साथ उनका नेट रन रेट -0.623 हैं
आईपीएल में पहले नंबर पर कौन सी टीम है 2021: आई पी एल 2021 में दिल्ली कैपिटल की टीम सबसे आगे नंबर वन में में विराजमान है, दिल्ली कैपिटल की टीम जिसमें बहुत सारे युवा बल्लेबाज गेंदबाज और ऑल राउंडर विराजमान है इस टीम ने 2021 के आईपीएल मैच में 8मैच में खेली हैं आईपीएल में सबसे पहले नंबर पर कौन सी टीम है जिसमें से जीत कर पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है उनका पॉइंट्स 12 हैं और नेट रन रेट 0.547 है
दिल्ली कैपिटल्स का पहला मैच 10 अगस्त को दिल्ली कैपिटल बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने अपना पहला मैच जीत कर जीत हासिल की, इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया और चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बैटिंग का मौका दिया. यह मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था.
राजस्थान ने 150 रन सात विकेट के नुकसान पर बनाएं 2 गेंद रहते हुए और जीती,
दिल्ली कैपिटल का दूसरा मैच राजस्थान रॉयल के बीच हुआ, या आईपीएल का सातवां मैच था जिसमें राजस्थान रॉयल नई दिल्ली कैपिटल्स को हराकर 3 विकेट से जीत हासिल की, राजिस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला आया और दिल्ली कैपिटल को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रण किया इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 147 रन आठ विकेट के नुकसान पर बनाएं यहां मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था, इस मैच में ऋषभ पंत ने 51 रन की पारी 32 गेंदों में खेली थी.
राजस्थान रॉयल के लिए इन बल्लेबाजों ने जीत के लिए अपना पूरा ताकत लगा दिया, डेविड मिलर ने 62 रन क्रिस मॉरिस ने 36 रन और राहुल तेवतिया ने 19 रन की पारी खेली और टीम जीती.
राजस्थान के जयदेव उनादकट ने 3 विकेट 15 रन देकर, साथ ही 11 रन भी बनाए.
आईपीएल का 11 वां मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल के बीच खेला गया यह मैच पंजाब और दिल्ली के बीच एक हाई स्कोरिंग मैच रहा जिसमें दिल्ली कैपिटल ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया और पंजाब किंग के बल्लेबाजों ने , केएल राहुल दीपक हुड्डा और मयंक अग्रवाल जैसे बल्लेबाजों के बदौलत पंजाब सिंह ने 195 रन 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर बनाएं, दिल्ली कैपिटल के बल्लेबाजों ने भी पंजाब की टीम की होश उड़ा दी दिल्ली कैपिटल के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने 92 रन की पारी खेलकर एक बड़े स्कोरिंग मैच को पीछा किया और मार्कस स्टोइनिस के मदद से 195 रन को चेस कर पाए सफल पूर्वक इस मैच में दिल्ली कैपिटल ने 198 रन 18 ओवर 2गेंद में बना डाली.
आईपीएल का 13 वां मैच पूर्व साल के विनर मुंबई इंडियन और युवाओं की टीम दिल्ली कैपिटल के बीच हुआ मैच दिल्ली कैपिटल के लिए लो स्कोरिंग मैच रहा इस मैच को, मुंबई इंडियन पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया मुंबई इंडियन के कैप्टन रोहित शर्मा ने अर्धशतक भी जड़े लेकिन उनका काम नहीं आया दिल्ली कैपिटल के कैप्टन शिखर धवन के ओपनिंग पारी की बदौलत इस मैच को भी दिल्ली कैपिटल ने 6 विकेट से जीत हासिल की
इस मैच में दिल्ली कैपिटल के गेंदबाज अमित मिश्रा को प्लेयर ऑफ द मैच मिला जिन्होंने 4 ओवर में 4 विकेट लिए और केवल 24 रन दिए
आईपीएल का विश्वा मैच दिल्ली कैपिटल वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया इस मैच को भी दिल्ली कैपिटल ने सुपर ओवर में जीता चलिए जानते हैं स्कोर कार्ड के बारे में
दिल्ली कैपिटल पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया इस मैच में पृथ्वी शाह, स्टीव स्मिथ और और ऋषभ पंत ने 53 रन से 34 रन और 37रन की पारी खेली, दिल्ली कैपिटल्स ने 159 रन 20ओवर में बनाएं, हैदराबाद में भी 20 ओवर में 159 रन बनाए और यह मैच सुपर ओवर में बदल गया इस मैच में केन विलियमसन ने 66 रन की पारी कप्तानी पारी खेली जॉनी ब्रेस्टो ने 18 गेंदों में 38 रन बनाए.
आईपीएल का 22 वां मैच आरसीबी बनाम डीसी के बीच खेला गया, जिसको आरसीबी ने केवल 1 रन से जीत हासिल की यह मैच 27 अप्रैल 2021 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला गया, डीसी ने टॉस जीता और गेंदबाजी किया, एबी डी विलियर्स की जिम्मेदारी भरी पारी के कारण आरसीबी की टीम 171 रन बनाए जिसमें ए बी डिविलियर्स ने खुद 75रन की पारी खेली . तीन चौके और पांच छक्के लगाए स्ट्राइक रेट 178.57 का रहा , इस मैच में एबी डिविलियर्स को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला, ऋषभ पंत ने 58 रन सिमरन हिट मायर ने 53 रन और मार्कस स्टोइनिस के, 22 रन की पारी के बदौलत 170 रन बना सकी लेकिन मैच स्कोर 1 रन से गंवा दिए.
आईपीएल का 25 वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस दिल्ली कैपिटल के बीच खेला गया दिल्ली कैपिटल ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रण किया, कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 154 विकेट के भारी भरकम नुकसान में बना सके, 154 रन बनाने में इन प्लेयर ने अपना योगदान दिया आंद्रे रसेल ने 45 रन जड़ा शुभमन गिल ने 43 रन मारे, राहुल तेवतिया ने 19 रन की बदौलत खेलने लायक स्कोर बनाया.
दिल्ली कैपिटल ने यह मैच 7 विकेट से 21 रन रहते हुए पृथ्वी शॉ ने मैच में सबसे अधिक 82 रन, शिखर धवन ने 46 रन और ऋषभ पंत ने 22 रन बनाए और टीम को जीत दिलाने मदद की इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच पृथ्वी शॉ रहे. पैट कमिंस ने इस मैच में 4 विकेट 6 की से इकोनामी से रन देते हुए लिए
आईपीएल का 29 वां मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल के बीच खेला गया इस मैच को दिल्ली केपिटल ने जीत कर पॉइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ नंबर वन का हासिल किया
Comments
Post a Comment