आज का t20 मैच कौन जीता 2021 /आज का मैच कौन जीती| Aaj ka t20 match koun jeeta koun hara
आज के मैच के बारें में जानने की कोशिश करेंगे कि आज का t20 मैच कौन जीता हैं ,आज का मैच किसने जीता और aaj ka match koun jeeti इस सभी क्विरी के बारें में
चलिए जानते हैं कि T20 वर्ल्ड कप में आज का मैच किसने जीता , इन सब टॉपिक के बारें में
आज का मैच ऑस्ट्रेलिया बनाम इंडिया के मध्य मैच खेला गया था मैच में ऑस्ट्रेलिया के टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया और 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 152 बना डाले
152 का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 17.5 ओवर में 1विकेट के नुकसान पर 153 बना डाले और मैच को 8 विकेट से जीत दर्ज की
आज के मैच में इंडिया टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टीम इंडिया के बल्लेबाज
- लोकेश राहुल : 39(31)[ 31 गेदों में 2 चौके और 3 छके की मदद से 39 रन की तूफानी पारी खेली मैच में ]
- रोहित शर्मा : 60/(41)[ 41 गेदों में 5 चौके औ 3 छके की मदद से 60 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली मैच में ]
- सुर्य कुमार यादव : 38(27)[ 27 गेदों में 5 चौके और 1छक्के की मदद से 38 रन की नाबाद पारी खेली कल के मैच में ]
- आर अश्विन : 2-8(2) [ 2 ओवर में 8 रन खर्च कर ऑस्ट्रेलिया टीम के 2 विकेट छटके 4.00 के इकॉनमी रेट से ]
आज के मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले
- स्टीव स्मिथ : 57(48) [ 48 गेदों में 7 चौके के मदद से 57 रन की अर्धसतकीय पारी खेली ]
- ग्लेंन मैक्सवेल : 37/(28)[ 28 गेदों में 5 चौके के मदद से 37 रन की पारी खेली ]
- मार्कस स्टोनिस : 41/(25 )[ 25 गेंदो में 1 छके और 4 चौके मदद से 41 की नाबाद पारी खेली ]
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंडिया के मैच में टीम इंडिया का प्लेइंग11
लोकेश राहुल, रोहित शर्मा , सुर्य कुमार यादव , हार्दिक पांड्या , ईशान किशन , रिसभ् पंत, रविंद्रा जड़ेजा , राहुल चाहर , भुनेश्वर कुमार , शार्दूल ठाकुर , वरुण चक्रवर्ति , विराट कोहली
IRE VS NED : आज का मैच कौन जीती 2021
आज का T 20 मैच को आयरलैंड ने 7 विकेट से जीती
पहले बैटिंग करते हुए नीदरलैंड्स ने 20 ओवर में 10 विकेट खो कर 106 बना सकी 106 रन का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम ने 15.1 ओवर में 3 विकेट के नुकशान 107 रन बना डाली और आज के मैच को 7 विकेट से जीती
आज के मैच में आयरलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
Gareth Delany : 29 गेंदों में 44 रन की पारी खेली
Paul Stirling : 39 गेदों में 29 की नाबाद पारी
Kevin O'Brien : 10 गेंदों में 9 रन की पारी खेली मैच में
आज के मैच में आयरलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
Curtis Campher के विकेट: 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट लिए
Mark Adair के विकेट : 4 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट लिए
Joshua Little के विकेट 4 ओवर में14 रन देकर 1 विकेट लिए
आज का t20 मैच किसने जीता 2021/आज का t20 मैच कौन जीता 2021
आज का t20 मैच को ओमान ने 10 विकेट से मैच को जीता
Papua New Guinea : 129/9(20)
Oman का स्कोर : 131/0(13.4)
आज के t20 मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओमान के बल्लेबाज
Jatinder Singh : 73*(72)
Aquib llyas :50*(43)
आज के t20 मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले Papua New Guinea के बल्लेबाज
Assad Vala : 56(43)
Charle Amini : 37(26)
Sese Bau : 13(13)
T20 वर्ल्ड कप में आज Papua New Guinea बनाम Oman के बीच मैच खेला गया मैच में Oman टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और निर्णय सही साबित हुई मैच में Papua New Guinea को 129 रन पर आल आउट कर दिया
T20 वर्ल्ड कप में आज स्कॉटलैंड और नीदरलैंड के बीच शाम 7:30 को Warm -up मैच खेला जाएगा इस मैच में स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया
Pbks vs Dc 2माई का T20 मैच कौन हारा कौन जीता 2021 |PBKS VS DC KE BICH KHELE GAYE MATCH KO KOUN JITA KOUN HARA 2021 ME |RAAT KE MATCH KO KOUN JITA IPL 2021
आईपीएल का 29 वां मैच स्कोर दिल्ली कैपिटल्स ने 7 विकेट से और 14 गेंद रहते हुए जीत हासिल की
2 मई को खेले गए मैच जो कि पंजाब और दिल्ली कैपिटल के बीच खेला गया जिसका स्कोरकार्ड कुछ इस प्रकार से है
पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम जो कि 20 ओवर में केवल 166 रन ही बना सकी 166 बनाने के लिए पंजाब किंग्स के टीम के 6 विकेट गिर गए,
पंजाब किंग्स के धुरंधर बल्लेबाज में अग्रवाल ने 99 रन की पारी केवल 58 गेंदों में खेली वे केवल 1 रन से अपना शतक बनाने से चूक गए, मयंक अग्रवाल ने 99 रन की पारी में आठ चौके जड़े और 4 छक्के गगनचुंबी लगाए उनका बैटिंग करने का स्ट्राइक रेट 170 दशमलव 69 का रह
29 वा मैच जो कि आईपीएल का लास्ट मैच था जिसके बाद आईपीएल का मैच नहीं खेला जा सका इस मैच में डेविड मिलर ने 29 रन की पारी खेली और अपने पंजाब टीम के लिए अच्छे रन का स्कोर की है
रन का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल की टीम जोकि पंजाब किंग्स को हराकर पंजाब वर्सेस दिल्ली कैपिटल के मैच को अपने नाम किया मैच को जीतने का श्रेय दिल्ली कैपिटल के कप्तान और शिखर धवन को जाता है जिसने टीम के लिए एक जोरदार पारी खेली, दिल्ली कैपिटल के कप्तान ने 69 रन की पारी खेली और पृथ्वी शाह ने 39 रन जोड़े, शिखर धवन ने पारी के दौरान 6 चौके और 2 छक्के भी जड़े
Comments
Post a Comment